सड़क दुर्घटना: एक पिकअप में 40 से अधिक लोग, 20 से अधिक घायल।

ख़बर शेयर करें -

सड़क दुर्घटना: एक पिकअप में 40 से अधिक लोग, 20 से अधिक घायल।

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

नेशनल हाईवे 74 महेशपुर गांव के पास आज एक सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें 20 से अधिक लोग घायल हुए बताए जा रहे हैं के एक पिकअप में लगभग 40सेअधिक लोगसवार थे और वह पंतनगर मजदूरी करने जा रहे थे जिसमें तीन-बच्चे नाबालिक बताई जा रहे हैं औरएक घायल की रिश्तेदार महिला ने बताया कि नंदपुर गांव और केशवगढ़ घूमचईया कॉलोनी के कुछ महिलाएं बच्चे मटर तोड़ने के लिए मजदूर के रूप में रुद्रपुर की ओर जा रहे थे तभी वहां महेशपुर गांव के पास डिवाइडर पर चढ़ने से पलट गया

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली।

 

 

जिसमें 40 से अधिक लोग भरे हुए थे और 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं दो की हालत अति गंभीर बताई गई है इनको 108 के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया है