एसएसपी उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी महोदय द्वारा UCC(Uniform Civil Code) लागू होने के मद्देनजर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

ख़बर शेयर करें -

एसएसपी उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी महोदय द्वारा UCC(Uniform Civil Code) लागू होने के मद्देनजर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

 

वरिष्ठ पुलिस पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर को उत्तराखंड राज्य में UCC(Uniform Civil Code) लागू होने पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत के जनता मिलन में तत्काल समाधान, मुआवजा से लेकर भूमि विवाद तक मामलों का निस्तारण।

एसएसपी उधम सिंह नगर डॉक्टर मंजु नाथ टीसी द्वारा ucc uniform civil code लागू होने के मध्य नजर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश शरारती तत्व पर पुलिस की राही पनी निगाह आपको बता दें रुद्रपुर ucc uniform civil code लागू होने के मद्देनजर आम जन मानस को शुभकामनाएं देते हुए खुरापाती व अराजकता फैलाने वाले व्यक्ति विशेष को किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था बिगाड़ने पर उनके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाने की चेतावनी दी गई हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी का पर्यावरण संरक्षण अभियान, हेड़ियागांव और रुद्राक्ष वाटिका में वृक्षारोपण।

 

 

जनपद में स्थानीय पुलिस, पीएसी की कंपनियां,क्यूआरटी,एंटी राइट फोर्स व रिजर्व हथियारबंद फोर्स आदि अलर्ट मोड पर है।