सड़क सुरक्षा सप्ताह: वाहन चालकों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन”
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
आज 34 में सड़क सुरक्षा सप्ताह माह के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा डिग्री कॉलेज के सामने निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें वाहन चालकों एवं परि चालको की निशुल्क जांच की गई जिसमें आंखों की जांच ,ब्लड प्रेशर, शुगर ,ECG ,एक्स-रे किया गया लगभग 100 से अधिक वाहन चालक एवं परि चालकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया एवं उनको निशुल्क दवाइयां एवं चस्मो का वितरण किया गया इसका उद्घाटन रामनगर क्षेत्र के माननीय विधायक श्री दीवान सिंह बिष्ट जी द्वारा किया गया
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रामनगर राहुल शाह जी एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रामनगर संदीप वर्मा पुलिस क्षेत्राधिकार रामनगर श्री भूपेंद्र भंडारी द्वारा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई इस अवसर पर बहुत सारे चालको एवं परिचालकों की आंख में समस्या बताइए गई इस संबंध में उनके उपचार हेतु दवाइयां एवं चस्मो का वितरण किया गया इस अवसर पर माननीय विधायक जी द्वारा वाहन चालकों को सड़क पर सुरक्षित चलने हेतु दिशा निर्देश दिए गए
इस अवसर पर तहसीलदार कुलदीप पांडे ,रिजॉर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री हरी मान , tsi रामनगर उमानाथ मिश्र अतुल मेहरोत्रा , रामदत्त चिकित्सालय के प्रबंधक dr प्रतीक व्यापार मंडल से श्री गौतम चढ्ढा , dr संयम मल्होत्रा ,dr पूजा पडेरिया dr रवित कुमार आदि उपस्थित रहे









