खन्स्यू एवम मंगल पड़ाव पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों को पढ़ाया जागरूकता का पाठ, बच्चों को किया पुरुस्कृत।

ख़बर शेयर करें -

खन्स्यू एवम मंगल पड़ाव पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों को पढ़ाया जागरूकता का पाठ, बच्चों को किया पुरुस्कृत।

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा पुलिस मुख्यालय के आदेश के क्रम में जनपद में स्कूलों, कालेजो, गाँव, मोहल्लों, सार्वजनिक स्थानों में नशे के विरुद्ध जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दबंगई का खेल खत्म — SSP मंजुनाथ ने लिया तत्काल संज्ञान, सभी आरोपी पकड़े गए** पन्नू का लाइसेंसी लाइसेंसी रिवाल्वर जफ़्त लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही** दोहराई हरकत तो लगेगा गुंडा एक्ट और होगी जिला बदरी की कार्यवाही*

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी/ पुलिस अधीक्षक क्राइम नैनीताल व क्षेत्राधिकारी नगर हल्द्वानी/ भवाली के निर्देशन में थानाध्यक्ष खन्स्यू  रोहिताश सागर द्वारा मय पुलिस टीम म0का0 तारा गोस्वामी, का0 राकेश उत्तराखंड ओलंपिक एसोशिएशन के तत्वावधान मे खन्स्यू ग्राउंड मे आयोजित हैंड बाल व वॉलीवोल प्रतियोगिता के अवसर पर जाकर बच्चो को नशा उन्मूलन , यातायात के नियमो, cyber अपराधो, महिलाओ के विरुद्ध होने वाले अपराधो के बारे मे जानकारी दी गयी एवम बच्चो को पुरष्कार वितरित किये गए।

यह भी पढ़ें 👉  समान प्रकृति की सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को इंटीग्रेटेड करने के निर्देश-डुप्लीकेसी पर पूर्ण रोक की तैयारी

 

 

 

कोतवाली हल्द्वानी के मंगल पड़ाव चौकी पुलिस द्वारा मेहरा फुटबाल अकादमी में जाकर बच्चो को नशे के प्रति जागरूक किया गया तथा पुरस्कार वितरित किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुछड़ी में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई: 52 अवैध घर ढहाए, 90 से अधिक परिवार प्रभावित

 

 

 

नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार स्कूली बच्चों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावो के बारे मे जानकारी दी जा रही है। तथा अपने आसपास के लोगों को भी नशे से दूर रहने हेतु जागरूक करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।