“रामनगर में बड़ी गांजा की बरामदगी और गिरफ्तारी: 7.168 किलो अवैध गांजा जब्त”

ख़बर शेयर करें -

“रामनगर में बड़ी गांजा की बरामदगी और गिरफ्तारी: 7.168 किलो अवैध गांजा जब्त”

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

 

संक्षिप्त विवरण- माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तराखण्ड के वर्ष 2025 तक नशा मुक्त देवभूमि अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद नैनीताल के आदेशों के अनुपालन तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय हल्द्वानी के निर्देशन, श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय रामनगर के मार्ग दर्शन व प्रभारी निरीक्षक  अरूण कुमार सैनी के नेतृत्व में थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत स्थानीय पुलिस टीम तथा ए0आर0टी0ओ0 महोदय  संदीप वर्मा द्वारा सघन वाहन चैकिंग के दौरान पी0डब्लू0डी0 तिराहा पम्पापुरी से 200 मी0 आमडण्डा की तरफ पुख्ता सड़क से अभि0 रिजवान पुत्र फरगून नि0 मौहल्ला सजन शाहाबाद रामपुर उ0प्र0 हाल पता शक्तिनगर पूछड़ी रामनगर को कुल 07.168 किग्रा अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया जिस आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  कानून से टकराओगे तो जेल तय— SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी, खाकी पर जानलेवा हमला, जवाब में कानून का हथौड़ा तल्लीताल पुलिस ने 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

 

 

अभि0 से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया कि सर मै गांजा पीता हू तथा ये गांजा मे सराईखेत मे लालू नाम के व्यक्ति से कम दामो मे लेकर आता हूँ औऱ यहाँ अधिक पैसो मे छोटी छोटी पुड़ियाओ मे लोगो को बेचता हूँ । अभि0 को मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  15वें उत्तराखंड महाकौथिक में बोले सीएम धामी—नफरत नहीं, एकता और संस्कार चाहता है उत्तराखंड

 

 

गिरफ्तारी टीम 1. व0उ0नि0 द्वितीय श्री मनोज नयाल –कोतवाली रामनगर
2. उ0नि0 जोगा सिंह
3. कानि0 बिजेन्द्र गौतम
4. रि0का0 रोहित कुमार

यह भी पढ़ें 👉  क्रिसमस व नववर्ष को लेकर जिम कॉर्बेट में तैयारियों पर मंथन, एसडीएम कार्यालय में जीएम एसोसिएशन–प्रशासन की बैठक।

 

FIR NO – 205/24
धारा – 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट
दिनांक घटना- 16.06.24
दिनांक सूचना- 16.06.24
घटनास्थल- पी0डब्लू0डी0 तिराहा पम्पापुरी से 200 मी0 आमडण्डा की तरफ पुख्ता सड़क
वादी- व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल
गिरफ्तार अभियुक्तगण – रिजवान पुत्र फरगून नि0 मौहल्ला सजन शाहाबाद रामपुर उ0प्र0 हाल पता शक्तिनगर पूछड़ी रामनगर
बरामदगी का विवरण अभि0 के कब्जे से कुल 07.168 किग्रा अवैध गांजा बरामद होना ।