डायल 112 की सूचना पर कालाढूंगी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर एक विक्षिप्त महिला को किया सकुशल परिजनों के सुपुर्द।

ख़बर शेयर करें -

*डायल 112 की सूचना पर कालाढूंगी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर एक विक्षिप्त महिला को किया सकुशल परिजनों के सुपुर्द।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

आज दिनाँक 06.07.2024 को *डायल 112 के कर्मचारीगणो द्वारा अवगत* कराया कि *एक विक्षिप्त महिला* जो कालाढुंगी जंगल में घूम रही है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद मीणा एक्शन मोड में, अपराधियों की धरपकड़ है जारी**02 युवकों को भारी पड़ा अवैध तमंचों के खरीद फरोख्त का खेल**SOG/मुखानी पुलिस ने किया गिरफ्तार और भेज दिया जेल*

 

 

*उक्त सूचना पर तत्काल* उ0नि0 नीशू गौतम व महिला का0 हेमलता बनकोटी द्वारा मौके पर जा कर उक्त *महिला से पूछताछ की गयी तो वह अपना नाम पता नहीं बता पा रही थी ।*

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा में कलेक्ट्रेट तक सिटी बस सेवा को मंजूरी, ई-टिकटिंग और नए रूट्स पर वाहनों का संचालन शुरू

 

महिला की तस्दीक हेतु सोशल मीडिया/जरिये आरटी सैट सूचना का आदान-प्रदान किये जाने पर उक्त महिला का नाम निवासी घूनी न0 -2 कटघरिया थाना मुखानी जनपद नैनीताल उम्र-36 वर्ष के रुप में तस्दीक हुआ। *पुलिस द्वारा परिजनो से सम्पर्क कर थाना बुलाकर महिला को उनके परिजनों के सुपुर्द* किया गया। परिजनों द्वारा सकुशल सुपुर्दगी हेतु नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।