शहर में ऑन डिमांड वाहन चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़: आन डिमांड वाहन चोरी करने वाले दो वाहन चोर गिरफ्तार।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
उत्तरप्रदेश के आगरा में ऑन डिमांड वाहन चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ हुआ है। शहर में मिस्त्री के पास किसी दोपहिया वाहन के किसी पुर्जे की मांग आती तो इस गैंग के चोर तुरंत वाहन चोरी कर ले आते थे।
हरीपर्वत पुलिस ने आन डिमांड वाहन चोरी करने वाले दो वाहन चोर गिरफ्तार किए हैं। चोरों के पास से 8 दोपहिया वाहन बरामद हुए हैं। पुलिस आरोपियों के साथियों की तलाश में जुट गई है। एसीपी हरीपर्वत आदित्य कुमार ने बताया कि संजय प्लेस क्षेत्र में 26 जून और 8 जुलाई को दो स्कूटी चोरी होने की शिकायत मिली थी। थाना स्तर पर पुलिस की तीन टीमों के द्वारा तलाश की जा रही थी।
पुलिस ने वाहन की तलाश में सीसीटीवी खंगाले। इन्हीं सीसीटीवी और त्रिनेत्र एप के माधयम से चोरों के बारे में जानकारी मिली थी। सोमवार रात गश्त के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर के पास स्कूटी पर सवार दो युवकों को पकड़ा गया। जांच में स्कूटी चोरी की निकली। पूछताछ में उनकी पहचान वजीरपुरा के रहने वाले मुस्तकीम और आशू मिस्त्री के रूप में हुई। उनकी निशानदेही पर एक बाइक और छह स्कूटी बरामद हुई हैं। पकड़े गए आरोपितों में आशू दोपहिया वाहनों का मिस्त्री है।
पता चला कि वाहनों के लिए कई बार पार्ट्स की जरूरत पड़ती है। ऐसे में पार्ट्स के लिए दूसरा कोई वाहन चोरी करके उनके पार्ट्स बेच देते हैं। इससे चोरी का वाहन बेचने की जगह उनके पुर्जे आसानी से बिक जाते हैं। पुर्जों के अच्छे दाम भी मिल जाते हैं। पुलिस ने गैंग के दो चोरों को पकड़ लिया और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि गैंग के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द गैंग के अन्य ठिकानों का पता लगाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।