ग्राफिक एरा द्वारा 2 गाँव और गोद लेने के लिए प्रधानों के साथ हुआ एमओयू।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल परिसर द्वारा शिक्षा के प्रचार-प्रसार एवं स्व-रोजगार के लिए 2 और गाँवों को जिसमें मेहरागाँव एवं नगारीगाँव को गोद लेने का निर्णय लिया है। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी गाँव के विकास के लिए कार्य कर रही है। जिसमें कि महिलाओं को जागरूक कर स्वरोजगार के प्रेरित करना गांव में प्रौढ़ शिक्षा एव साक्षरता के अभियान को आगे बढ़वाना गाँव में स्वच्छता अभियान को आगे बढाना, युवाओं एवं महिलाओं को कुटीर उद्योगों के माध्यम से स्व-रोजगार के प्रेरित करना एव आत्मनिर्भर बनाने के कार्य करवा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ‘द डांस वार’ में प्रतिभाओं का धमाकेदार प्रदर्शन, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित।

 

इसी क्रम में उपरोक्त गाँवों के ग्राम प्रधानों के साथ ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर द्वारा करार किया गया है। इस अवसर पर उक्त करार में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर के निदेशक प्रो० डॉ० एम०सी० लोहानी ग्राम प्रधान मेहरागाँव श्री गणेश जोशी एव नगारीगाँव के ग्राम प्रधान श्री विनोद कुमार आर्या व क्षेत्र पंचायत सदस्य त्रिलोक नाथ गोश्वामी एव ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर की सहायक प्राध्यापिका फरहा खान, गोबिन्द जेठी व सम्पत्ति सुपरवाइजर निशान्त खान उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन में नैनीताल पुलिस अलर्ट, 480 से अधिक दुकानों की हुई सघन चेकिंग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *