अब ट्वेंटी-ट्वेंटी में अपने बल्ले का जोहर दिखाएगी रामनगर की नीलम

ख़बर शेयर करें -

नाजिम कुरैशी – संंवाददाता

कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी की होनहार क्रिकेटर नीलम भारद्वाज का चयन बीसीसीआई (BCCI) द्वारा आयोजित होने वाली सीनियर महिला टी०-20 चैम्पिनशिप के लिए प्रदेश की सीनियर महिला क्रिकेट टीम में हुआ है।  जीजीआईसी रामनगर में 11 वी मे पढ़ने वाली 15 वर्षीय नीलम भारद्वाज इससे पहले भी उत्तराखंड के लिए अंडर-19, अंडर-23 व सीनियर महिला क्रिकेट टीम से BCCI द्वारा आयोजित होने वाली बोर्ड ट्रॉफी चैम्पिनशिप मे प्रतिभाग किया है। इसी सीजन में नीलम के शानदार प्रदर्शन से उत्तराखंड की अंडर-19 बालिकाओं की टीम पहली बार किसी बोर्ड ट्रॉफी की चैंपियन बनी थी , इस चैम्पिनशिप मे लगातार चार मैचों में नॉट आउट रहते हुए नीलम ने शानदार जीत दिलाई थी।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भार्गवी रावत का जलवा — जीते तीन गोल्ड मेडल, नेशनल के लिए चयनित।

नीलम भारद्वाज अंडर-19 चैलेंजर बोर्ड ट्रॉफी में इंडिया-A की कप्तान भी रही है। नीलम के कोच मो० इसरार अंसारी ने बताया कि नीलम उत्तराखंड की उभरती हुई बहुत ही प्रतिभावान क्रिकेटर है ओर वो चार बार स्कूल की ओर से नेशनल प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग कर चुकी है।नीलम सीधे हाथ की ऊपरी क्रम की बल्लेबाज ओर तेज गेंदबाज है। हाल ही में सीनियर टीम के लिए ट्रायल मैचों का आयोजन जी०एन०जी०क्रिकेट ग्राउंड हल्द्वानी में हुआ था जिसमें शानदार प्रदर्शन के आधार पर नीलम भारद्वाज का चयन प्रदेश की सीनियर महिला क्रिकेट टीम में हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकारों संग सीएम धामी ने मनाया दीपोत्सव, कहा– लेखनी से प्रदेश का विकास संभव।

उत्तराखंड की टीम को ग्रुप डी० में उत्तर प्रदेश, गोआ, विदर्भ, गुजरात व बड़ोदा के साथ रखा गया है, टीम को पहला मैच 18 अप्रैल को बड़ोदा से 19 अप्रैल को गोआ , 21अप्रैल को गुजरात, 22 अप्रैल को विदर्भ व 24 अप्रैल को उत्तर प्रदेश से मोहाली क्रिकेट ग्राउंड में खेलना है। नीलम भारद्वाज का कहना है कि उसका सपना भविष्य में भारत के लिए खेलना है, जिससे वह अपने पूज्य पिता के सपनो को पूरा कर सके। नीलम के चयन होने पर कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी के दीपक शर्मा, नवीन जोशी, इमरान हुसैन, शाह फ़ैसल, अरविंद चौधरी, नीरज छिम्वाल, अतुल छिम्वाल, हेमा छिम्वाल, रोटरी क्लब के अध्यक्ष उमेश कुमार अग्रवाल, सचिव एस०एल० गुप्ता, शशांक मेहरोत्रा, इमरान राइडर,

यह भी पढ़ें 👉  वैश्य समाज हमेशा सरकार के साथ मिलकर विकास के पथ पर अग्रसर रहेगाः मुख्यमंत्री।

नदीम अख्तर, करन बिष्ट, मोहन बिष्ट, ज़िकरान कुरैशी, शादाब खान, मो०अज़ीम, जिम ऑनर हेम भट्ट, सभासद राजा सलमानी, तनुज दुर्गापाल, भुवन शर्मा, एलआईयू इंस्पेक्टर शकील अहमद एवं जितेंद्र बिष्ट, मोहन बिष्ट, मानवेन्द्र कर।कोटि,यूनुस अंसारी, शाहनवाज खान, वत्सल फाऊंडेशन की सचिव श्वेता मासीवाल , राकेश नैनवाल, भगीरथ लाल चौधरी,ओर जी०जी० आई०सी० रामनगर की प्रधानाचार्या के०डी०माधुर एवं समस्त शिक्षिकाओ ने बधाई और शुभकामनाएं दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *