SSP नैनीताल निकलने अचानक यातायात व्यवस्था चैकिंग पर, यातायात व्यवस्था सम्भालने के बजाय मोटरसाइकिल में बैठ मोबाइल में बात करने में मस्त पुलिस कर्मी को SSP ने किया सस्पेंड।

ख़बर शेयर करें -

SSP नैनीताल निकलने अचानक यातायात व्यवस्था चैकिंग पर, यातायात व्यवस्था सम्भालने के बजाय मोटरसाइकिल में बैठ मोबाइल में बात करने में मस्त पुलिस कर्मी को SSP ने किया सस्पेंड।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर — एसएसपी ने दिए विजिबल पुलिसिंग और फायर सेफ्टी के निर्देश,  लंबित विवेचनाओं पर फटकार, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान।

*थाना प्रभारी सहित सभी राजपत्रित अधिकारियों को कड़े निर्देश*

प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल* आज नैनीताल शहर की *यातायात व्यवस्था का दौरे* पर निकले। *तल्लीताल डॉट पर ट्रैफिक जाम की स्थिति* एवं ड्यूटी पर तैनात चीता मोबाइल में कांस्टेबल अनूप सिंह यातायात व्यवस्था सम्भालने के बजाय *मोटरसाइकिल में बैठकर मोबाइल में बात करने में मस्त* देख *एसएसपी नैनीताल द्वारा ड्यूटी पर लापरवाही बरतने पर उक्त कांस्टेबल को तत्काल सस्पेंड करने के आदेश* दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खोए मोबाइल वापस मिलने पर खुशी से झूमे लोग — नैनीताल पुलिस का धन्यवाद किया।

 

 

*तल्लीताल थाना प्रभारी सहित सभी राजपत्रित अधिकारियों को* यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने एवम अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को अपनी *ड्यूटी के प्रति लापरवाही न बरतें हेतु कड़े निर्देश* दिए हैं।