![](https://newcorbettsamachar.com/wp-content/uploads/2025/01/300x250-4.jpeg)
प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति रामनगर के भव्य रामलीला मंच पर कलाकरो द्वारा शानदार अभिनय कर मंचन किया गया।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर। प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति पैंठपडाव रामनगर के भव्य रामलीला मंच पर रिसीवर श्रीमान तहसीलदार कुलदीप पांडे के मार्गदर्शन में विभीषण शरणागति,सेतुबंध,अंगद रावण संवाद, युद्ध की तैयारी का शानदार अभिनय कर मंचन किया गया। रावण की भूमिका में गणेश पंत तथा अंगद की भूमिका में विनीत रिखाडी ने अपने संवाद एवं चौपाई के माध्यम से लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि सचिव उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर विनोद प्रसाद सिमल्टीने दीप प्रज्वलित कर रामलीला का शुभारंभ किया।प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति पैंठपडाव रामलीला आयोजन समिति के सदस्य पुष्कर दुर्ग पाल के संचालन में समिति के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि सचिव उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद विनोद प्रसाद सिमल्टी,राज्य निर्माण आंदोलन में नेतृत्वकारी भूमिका निभाने वाली समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व अध्यक्षा डा0 धनेश्वरी घिल्डियाल एवं राज्य आंदोलनकारी पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी, रंगकर्मी कमल बेलवाल ,आशीष बेलवाल को प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सर्राफा व्यवसायी उमेश गोयल, भारत नंदन भट्ट , तहसीलदार कुलदीप पांडे के अलावा आयोजन समिति से जुड़े प्रभात ध्यानी, एडवोकेट बालम सिंह बिष्ट, पुष्कर दुर्गापाल, हरिप्रिया सती, गणेश रावत, ललित मोहन बिष्ट, संजय डोरवी आदि उपस्थित थे।
![](https://newcorbettsamachar.com/wp-content/uploads/2025/01/kaushal-add-1024x512-1.webp)
![](https://newcorbettsamachar.com/wp-content/uploads/2024/12/shishupal.webp)