उत्तराखंड की प्रिशा राणा ने यूआईपीएम विश्व चैंपियनशिप 2024 में कांस्य पदक जीता।

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की प्रिशा राणा ने यूआईपीएम विश्व चैंपियनशिप 2024 में कांस्य पदक जीता।

 

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

उत्तराखंड की प्रीशा राणा यूआईपीएम बायथल/ट्रायथल विश्व चैंपियनशिप 2024 में चमकीं

 

 

मिस्र, 10-14 अक्टूबर, 2024 – उत्तराखंड और टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रिशा राणा ने यूआईपीएम बायथल/ट्रायथल विश्व चैंपियनशिप 2024 में अंडर 17 गर्ल्स टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने राष्ट्रीय खेलो के सकुशल आयोजन का लिया जायजा, एवं राष्ट्रीय खेल के स्विमिंग प्रतियोगिता में विजई खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर किया सम्मानित, दी बधाई*

 

 

 

मॉडर्न पेंटाथलॉन एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड प्रिशा राणा और उनके परिवार को इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई देता है।

 

 

यह भी पढ़ें 👉  38वें राष्ट्रीय खेल: हल्द्वानी गौलापार स्टेडियम में खेल प्रतियोगिताएँ सम्पन्न

मॉडर्न पेंटाथलॉन एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष पंकज भल्ला और सचिव दयाल सिंह ने कहा, “हम प्रिशा की असाधारण प्रतिभा और खेल के प्रति समर्पण को देखकर रोमांचित हैं।” “यह उपलब्धि उत्तराखंड और भारत के लिए गौरव की बात है।”

यह भी पढ़ें 👉  नेशनल रिकॉर्ड तोड़ धिनिधी ने जीते तीन गोल्ड, उत्तराखंड की खेल सुविधाओं की सराहना स्विमिंग पूल की अत्याधुनिक तकनीक ने किया प्रभावित, कहा- ‘ओलंपिक जैसा अनुभव’

 

 

 

प्रिशा की सफलता मॉडर्न पेंटाथलॉन में उत्तराखंड की बढ़ती प्रमुखता को दर्शाती है।
सभी सदस्यों ने प्रिशा राणा को बधाई दी
– आनंद सिंह बोरा, कोषाध्यक्ष
-अनुराग पंत, संयुक्त सचिव
-रमेश खरकवाल,
-सुनीता चौहान
-गोपाल बिष्ट.