दीवाली विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत मालधन में अवैध शराब की आठ से दस भट्टीयो ध्वस्त कर 20,000 kg लहन नष्ट किया और लगभग 150 लीटर कच्ची शराब बरामद किया।

ख़बर शेयर करें -

दीवाली विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत मालधन में अवैध शराब की आठ से दस भट्टीयो ध्वस्त कर 20,000 kg लहन नष्ट किया और लगभग 150 लीटर कच्ची शराब बरामद किया।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

आज दिनांक 26/10/2024को आबकारी आयुक्त महोदय देहरादून एवम, जिलाधिकारी महोदया नैनीताल के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी नैनीताल के नेतृत्व में उमेश पाल आबकारी निरीक्षक रामनगर द्वारा दीवाली विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर आज सुबह 6 बजे से मालधन के तुमडिया डैम के किनारे अवैध शराब की भट्टी डैम के किनारे लगी हुई मिली टीम ने प्रात 6 बजे से मालधन पहुंच कर आठ से दस भट्टी तोड़ी गई।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर — एसएसपी ने दिए विजिबल पुलिसिंग और फायर सेफ्टी के निर्देश,  लंबित विवेचनाओं पर फटकार, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान।

 

 

 

और मौके पर शराब संबंधी सभी उपकरण कब्जे में लेकर तथा शराब बनाने वाली समस्त सामग्री समूल नष्ट करते हुइए लगभग 20000 kg लहन नष्ट किया गया और लगभग 150 लीटर कच्ची शराब बरामद हुईं बरामद शराब को कब्जे मे लेकर फरार तस्करों के विरूद्ध आबकारी अधीनियम की धारा 60 मे अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले नशे के सौदागरों पर पुलिस की कड़ी नजर — भीमताल पुलिस ने दो तस्करों को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

 

 

 

और मौके पर टीम तस्करों की पहचान करने में जुटी है टीम ने मौके पर सब इंस्पेक्टर संजय कुमार सब इंस्पेक्टर आनंद वरिष्ठ प्रधान सिपाही महेश लोहनी दोसाद अलका शर्मा आबकारी सिपाही धर्म सिंह आबकारी जगवती आबकारी सिपाही सिपाही पीआरडी गिरीश पांडे पीआरडी जवान आदि मौजूद रहे