उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा डीएलएड की प्रवेश परीक्षा प्रदेश भर में किस दिन होगी आयोजित देखिये पूरी खबर।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा डीएलएड की प्रवेश परीक्षा तीस नवम्बर को प्रदेश भर में आयोजित की जाएगी यह निर्णय परिषद की बैठक में लिया गया। शुक्रवार को परिषद के एनेक्सी सभागार में आयोजित बैठक में सभी 29 नोडल केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापकों एवं परीक्षा प्रभारियों द्वारा प्रतिभाग किया।
बैठक में सचिव वी.पी. सिमल्टी ने कहा कि डीएलएड प्रवेश परीक्षा उत्तराखण्ड प्रदेश के 29 शहरों में बने 225 परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 30 नवम्बर 2024 को प्रातः साढे दस बजे से साढे बारह बजे तक आयोजित की जायेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा में 63501 अभ्यर्थी पंजीकृत है। प्रवेश पत्र प्राप्त न होने की दशा व प्रवेश पत्र से सम्बन्धित अन्य समस्या होने पर अभ्यर्थी अपने द्वारा चयनित प्रथम परीक्षा शहर के नोडल केन्द्र में दिनांक 28 व 29 नवम्बर 2024 को ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रति, दो फोटो, फोटोयुक्त आईडी. शपथ पत्र सहित उपस्थित होकर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
बैठक में सचिव वी०पी० सिमल्टी द्वारा बैठक की आवश्यकता, उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित प्रतिभागियों को दिशा-निर्देश दिये। अपर सचिव बीएम.एस. रावत, अपर सचिव एस.पी. सिंह, उप सचिव सुषमा गौरव व शैलेन्द्र जोशी शोध अधिकारी द्वारा परीक्षा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
अधिकारियों अवगत कराया गया कि परीक्षा एक महत्वपूर्ण कार्य है। नकल विहीन एवं पारदर्शी परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन करें। बैठक का संचालन शैलेन्द्र जोशी शोध अधिकारी द्वारा किया गया।