*सट्टा कारोबारियों पर नैनीताल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही,* 03 अभियुक्तों को सट्टा/जुआ खेलते हुए किया गिरफ्तार, पेन सट्टा पर्ची गत्ता व नगदी बरामद,*

ख़बर शेयर करें -

*सट्टा कारोबारियों पर नैनीताल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही,*

*बनभूलपुरा पुलिस ने अलग अलग जगहों से 03 अभियुक्तों को सट्टा/जुआ खेलते हुए किया गिरफ्तार, पेन सट्टा पर्ची गत्ता व नगदी बरामद,*
•••••••••••••••••••••••••••••••••

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने बलियानाला में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण।

 

इसी क्रम में *दिनांक 20.12.2024* को *पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र* के मार्गदर्शन, *क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी* के पर्यवेक्षण तथा *थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी* के नेतृत्व में *थाना बनभूलपुरा पुलिस* द्वारा *03 अभियुक्तों* को *सट्टा खेलते/खिलाते हुए पाए जाने पर* अलग–अलग जगहों, ख्वाजा कालोनी के पास रेलवे पटरी के पास थाना बनभूलपुरा व चोरगलिया रोड रेलवे फाटक के पास गफूर बस्ती की तरफ थाना बनभूलपुरा तथा इन्द्रानगर ठोकर के पीछे सामने रेलवे पटरी के पास से *गिरफ्तार किया गया,* तथा उनके कब्जे से *सट्टा पर्ची, पैन, गत्ता मय नगदी 3370/- रूपये बरामद किए गए।*

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, 17 नशीले इंजेक्शनों के साथ तस्कर गिरफ्तार।

 

 

 

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण*

1– अबरार पुत्र कय्यूम निवासी बडी मस्जिद के पास इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा उम्र 40 वर्ष,
2–मौ0 आलिम उर्फ टीटू पुत्र स्व0 मौ0 जाकिर उर्फ छोटे – मोटे नि0 साबरी मस्जिद के पास इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा उम्र 32 वर्ष,
3–मौ0 कमर पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी इन्द्रानगर ठोकर के पास थाना बनभूलपुरा उम्र 45 वर्ष,
*बरामदगी*
अभियुक्तगणों के पास से क्रमशः *रू0 1230.00, रुपए 920.00, रुपए 1220.00 कुल 3370.00 रुपए तथा सट्टा पर्ची, गत्ता, तथा पेन बरामद* किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने राष्ट्रीय खेलो के सकुशल आयोजन का लिया जायजा, एवं राष्ट्रीय खेल के स्विमिंग प्रतियोगिता में विजई खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर किया सम्मानित, दी बधाई*

उक्त संबंध में *थाना बनभूलपुरा* में एफआईआर नंबर क्रमशः *238/24, 239/24 तथा 340/24 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत कर* आवश्यक कार्यवाही की गई।

*पुलिस टीम*
1- का0 महबूब अली
2- का0 दिलशाद अहमद
3-का0 यासीन
4- का0 अतहर
5- का0 विनोद नाथ
6-का0हरीश रावत