सलीम अहमद साहिल – सवादाता

काशीपुर में आज कृष्णा हॉस्पिटल के समीप छप्पर की बनी अस्थाई दुकानों में आग लगहै। तत्काल फायर स्टेशन काशीपुर से एक फायर यूनिट घटनास्थल के रवाना हो गई। तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पहुंच कर देखा कि आग अस्थाई घास फूस से बने छप्पर की दुकानों में लगी थी। जिसे फायर यूनिट ने हाई प्रेशर पंप होज रील की सहायता से पंपिंग कर व कृष्णा हॉस्पिटल के दो हाइड्रेंटो की सहायता से आग को पूर्ण रूप से आग पर काबू पाया गया। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी द्वारा घटना का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
आग से एक मोटरसाइकिल पूर्ण रूप से व एक मोटरसाइकिल व एक एंबुलेंस आंशिक रूप से जल जलकर स्वाहा हो गई। तथा अस्थाई छप्पर कि 4 दुकाने भी पूर्ण रूप से जल गई ।फायर यूनिट में सम्मिलित कर्मचारी फायरमैन हंसदास चालक संदीप कुमार फायरमैन विकास रावत फायरमैन पुष्कर सिंह मौजूद रहे।
