खेल मंत्री रेखा आर्य ने मांगी थी खेलों से पहले मनौती, दिया था पहला निमंत्रण

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

खेल मंत्री रेखा आर्य ने मांगी थी खेलों से पहले मनौती, दिया था पहला निमंत्रण

देहरादून/हरिद्वार, 15 फरवरी: 38 में राष्ट्रीय खेलों की सफल और भव्य आयोजन के बाद खेल मंत्री रेखा आर्या ने शनिवार को टपकेश्वर महादेव और हर की पौड़ी पहुंचकर पूजा अर्चना की। उन्होंने खिलाड़ियों की सफलता के लिए खेल शुरू होने से पहले दोनों धार्मिक स्थलों पर पूजा करके मनौती मांगी थी।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस कप्तान मंजुनाथ टीसी की तीसरी आंख से बनभूलपुरा की हर हलचल ट्रैक* *एसएसपी ने कहा एक भी कैमरा बंद नहीं रहना चाहिए—SP संचार मठपाल को दिए निर्देश, CCTV नेटवर्क फुल एक्टिव*

 

 

शनिवार सुबह सबसे पहले खेल मंत्री रेखा आर्या टपकेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। वहां उन्होंने जलाभिषेक और आरती की। पूजा के बाद खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उन्होंने आयोजन से पहले टपकेश्वर महादेव को पहला निमंत्रण पत्र अर्पित करते हुए भोले का आशीर्वाद मांगा था। खेल मंत्री ने कहा कि उन्होंने ईश्वर से जितना मांगा था उससे कहीं बढ़कर आशीर्वाद मिला और हमारे खिलाड़ी इन खेलों में इतिहास बनाने में कामयाब रहे।

यह भी पढ़ें 👉  *तेज तर्रार एसएसपी मंजूनाथ टीसी के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस पूरी तरह मुस्तैद* *निर्णय से पूर्व जिला प्रशासन–पुलिस की संयुक्त कार्रवाई—सघन चेकिंग, सत्यापन अभियान, फोर्स व उपकरण तैयार, RPF की तैनाती और सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी*

 

 

शाम के समय खेल मंत्री रेखा आर्या हरिद्वार हर की पौड़ी पहुंची और गंगा आरती में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि मां गंगा ने राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन की चुनौती रूपी भवसागर से देवभूमि की नैया को पार लगाया है। उन्होंने कहा मां गंगा के आशीर्वाद से ही सब कुछ निर्विघ्न और सफल रूप से संपन्न हो सका।