रामनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मादक पदार्थ तस्कर मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मादक पदार्थ तस्कर मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर, 17 फरवरी: उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे “Drug Free Devbhoomi” अभियान के तहत रामनगर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कोतवाली रामनगर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार सो रही है, जनता रो रही है' कांग्रेस का रामनगर में विरोध प्रदर्शन, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान अभियुक्त रोहित ठाकुर (27) पुत्र राजीव सिंह ठाकुर, निवासी लखनपुर, रामनगर को 2.132 किलोग्राम गांजा और एक मोटरसाइकिल के साथ ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एफआईआर संख्या 47/25 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  टांडा चौराहे के पास युवक का शव मिलने से हड़कंप, पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण होगा स्पष्ट।

पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई:

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस अधिकारियों की सूची:

  • उपनिरीक्षक: राजवीर सिंह नेगी
  • कांस्टेबल: महबूब आलम
  • कांस्टेबल: बिजेंद्र गौतम
  • कांस्टेबल: संजय सिंह
यह भी पढ़ें 👉  राज्यपाल ने एसओएस बाल ग्राम के बच्चों से किया आत्मीय संवाद, दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।

 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि “ड्रग फ्री देवभूमि” अभियान के तहत यह अभियान लगातार जारी रहेगा और अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रामनगर पुलिस क्षेत्र में नशा तस्करी को जड़ से खत्म करने के लिए सख्त कदम उठा रही है