आधुनिक मोबाइल फोरेंसिक वैन से अपराधों का होगा त्वरित अनावरण, एसएसपी नैनीताल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

ख़बर शेयर करें -

आधुनिक मोबाइल फोरेंसिक वैन से अपराधों का होगा त्वरित अनावरण, एसएसपी नैनीताल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी। गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन और अपराधों के त्वरित अनावरण के लिए प्रदेश के प्रत्येक जिले को आधुनिक मोबाइल फोरेंसिक वैन प्रदान की गई है। इसी क्रम में बुधवार को एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस बहुउद्देशीय भवन, हल्द्वानी से मोबाइल फोरेंसिक वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह भी पढ़ें 👉  देवखड़ी नाले में बाढ़ की मॉक ड्रिल: आपदा प्रबंधन की तत्परता से सफल रहा राहत-बचाव अभ्यास।

आधुनिक उपकरणों से लैस है मोबाइल फोरेंसिक वैन

यह विशेष वाहन अत्याधुनिक तकनीकों और उपकरणों से सुसज्जित है, जो अपराध स्थलों की वैज्ञानिक जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसमें क्राइम सीन प्रोटेक्शन किट, फिंगरप्रिंट किट, ब्लड और सीमेन डिटेक्शन किट, हाई-इंटेंसिटी फोरेंसिक लाइट, एविडेंस कलेक्शन किट सहित नारकोटिक्स, DNA और विस्फोटक डिटेक्शन उपकरण शामिल हैं।

इस अवसर पर एसएसपी नैनीताल ने कहा कि यह वैन अपराध जांच प्रक्रिया को तेज और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अधिक प्रभावी बनाएगी। इससे अपराधों का त्वरित अनावरण संभव होगा और साक्ष्य संकलन की गुणवत्ता भी बेहतर होगी।

यह भी पढ़ें 👉  दिनदहाड़े चोरी करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, जेवर, तमंचा और बाइक बरामद।

विशेषज्ञ टीम को मिली तैनाती

इस फोरेंसिक वाहन में फोरेंसिक साइंस लैब से प्रशिक्षित एक उपनिरीक्षक, एक हेड कांस्टेबल, दो कांस्टेबल और एक महिला कांस्टेबल को तैनात किया गया है। ये विशेषज्ञ मौके पर पहुंचकर वैज्ञानिक और तकनीकी रूप से साक्ष्य संकलन और विश्लेषण करेंगे।

फोरेंसिक सैल प्रभारी को दिए गए निर्देश

इस दौरान एसएसपी नैनीताल ने फोरेंसिक सैल प्रभारी श्री त्रिवेणी प्रसाद से वाहनों में मौजूद उपकरणों की कार्यक्षमता और उपयोगिता की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि यह वैन हमेशा तत्पर स्थिति में रहे, जिससे किसी भी आपराधिक घटना की सूचना मिलते ही तत्काल जांच शुरू की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की शिष्टाचार भेंट।

इस मौके पर परिवहन शाखा प्रभारी श्री सतीश चंद्र पाठक सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

— मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस