लाठी-डंडों से हमला, पथराव और आगजनी का मामला: दो आरोपी गिरफ्तार।

लाठी-डंडों से हमला, पथराव और आगजनी का मामला: दो आरोपी गिरफ्तार।
ख़बर शेयर करें -

लाठी-डंडों से हमला, पथराव और आगजनी का मामला: दो आरोपी गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर। ग्राम हिम्मतपुर ब्लॉक पीरूमदारा में हुए पथराव व आगजनी के मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई।

यह भी पढ़ें 👉  गन्ना समर्थन मूल्य बढ़ाने पर किसानों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का किया आभार।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 08 दिसंबर 2023 को तहजीब बानो पत्नी मेहताब, निवासी हिम्मतपुर ने थाना रामनगर में तहरीर देकर आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उनके घर पर एक राय होकर लाठी-डंडों से हमला किया, गाली-गलौज की, पथराव किया और फिर आगजनी की। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना रामनगर में एफआईआर संख्या 523/23 धारा 147/148/149/323/336/436/504 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकारों के कल्याण को लेकर बड़ा फैसला—पंद्रह दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों और गंभीर बीमारी से ग्रस्त दो पत्रकारों को मिलेगी आर्थिक सहायता।

प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त सतपाल सिंह उर्फ सूरज चौधरी पुत्र महेन्द्र सिंह, निवासी पापड़ी, पोस्ट पीरूमदारा, कोतवाली रामनगर (उम्र 36 वर्ष) को अल्मोड़ा जिले के सहारफाटा लमगढ़ा से गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मंजूनाथ टीसी की स्पष्ट चेतावनी—अवैध अतिक्रमण व संदिग्ध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस* *चार सेक्टरों में पुलिस की चौकस ढाल—पहचान साफ नहीं तो कार्यवाही पक्की—फड़-फेरी, रेडी-ठेली और हर संदिग्ध की कड़ी जांच*

वहीं दूसरे अभियुक्त पूरण शर्मा पुत्र मथुरादत्त शर्मा, निवासी हिम्मतपुर, ब्लॉक पीरूमदारा, रामनगर (उम्र 61 वर्ष) को पुलिस चौकी पीरूमदारा गेट से हिरासत में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों को संबंधित धाराओं में न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।