लामाचौड़ व कठघरिया चौराहे पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, ADM ने दिए सख्त निर्देश।

लामाचौड़ व कठघरिया चौराहे पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, ADM ने दिए सख्त निर्देश।
ख़बर शेयर करें -

लामाचौड़ व कठघरिया चौराहे पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, ADM ने दिए सख्त निर्देश।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

हल्द्वानी। शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय एवं नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में लामाचौड़ चौराहा एवं कठघरिया चौराहा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह अभियान सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया के तहत नगर निगम, पुलिस, विद्युत एवं लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) की संयुक्त टीम द्वारा संचालित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  'मित्र पुलिस' या मौत का कारण? थप्पड़ से आहत BJP नेता के बेटे ने की खुदकुशी।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पूर्व में सड़क चौड़ीकरण के लिए जो चिन्हांकन किया गया था, उनमें से कुछ दुकानदारों ने अब तक अतिक्रमण नहीं हटाया है। इस पर नाराजगी जताते हुए अपर जिलाधिकारी ने संबंधित दुकानदारों को एक सप्ताह के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  हरियाणा के युवकों की स्टंटबाजी पहुंची पुलिस तक, माफी के साथ कानूनी कार्रवाई।

ADM विवेक रॉय ने बताया कि “अधिकांश लोगों ने प्रशासन के निर्देशानुसार अतिक्रमण हटा लिया है, शेष बचे लोगों को अंतिम अवसर दिया जा रहा है। यदि निर्धारित समय में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

यह भी पढ़ें 👉  फिल्मी स्टाइल में करते थे लूट, अब पुलिस के शिकंजे में।

इसके साथ ही, विद्युत लाइनों के शीघ्र स्थानांतरण को लेकर भी अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता लोनिवि, विद्युत विभाग, नगर निगम के अधिकारी एवं पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही। प्रशासन की इस सख्ती से क्षेत्र में हलचल मच गई है।