कॉर्बेट प्रीमियर लीग: बजरंगी क्लब बना चैंपियन, हर्षित 11 को 40 रन से हराया।

कॉर्बेट प्रीमियर लीग: बजरंगी क्लब बना चैंपियन, हर्षित 11 को 40 रन से हराया।
ख़बर शेयर करें -

कॉर्बेट प्रीमियर लीग: बजरंगी क्लब बना चैंपियन, हर्षित 11 को 40 रन से हराया।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर, 16 अप्रैल। पीएनजी पीजी महाविद्यालय के ग्राउंड में आज कॉर्बेट प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिशुपाल सिंह रावत, इंदर रावत, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एम.सी. पांडे तथा क्रीड़ा प्रभारी योगेश सर उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  "ड्रग फ्री देवभूमि" अभियान के अंतर्गत रामनगर पुलिस को बड़ी सफलता, दो युवक 3 किलो से अधिक गांजे के साथ गिरफ्तार।

फाइनल मैच बजरंगी क्लब रामनगर और हर्षित 11 के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बजरंगी क्लब ने 10 ओवर में 150 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से दीपक ने 42 रन और गणेश ने 41 रन की शानदार पारियां खेलीं। हर्षित 11 की ओर से राजेंद्र ने तीन विकेट झटके।

यह भी पढ़ें 👉  चोरों को SSP नैनीताल मीणा की खुली चेतावनी, “कानून से नहीं बच पाओगे”, मंदिर चोरी का खुलासा बना मिसाल, शातिर चोर 10 घण्टे के भीतर सलाखों के पीछे, 100% मूर्ति सहित माल बरामद, इलाके में पुलिस कार्यवाही की हो रही सराहना

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हर्षित 11 की टीम निर्धारित ओवरों में 110 रन ही बना सकी। बजरंगी क्लब की ओर से अमित ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट, जबकि दीपक ने दो विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बनभूलपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्मैक तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार।

अमित को फाइनल मुकाबले में ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
‘बेस्ट बॉलर’ का पुरस्कार आयुष नैथानी को मिला, जबकि
‘मैन ऑफ द सीरीज’ का खिताब राजेंद्र को प्रदान किया गया।

मैच के समापन पर अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान किए और खिलाड़ियों के खेलभावना की सराहना की।