तायक्वोंडो एथलीट मानसी ने 12वीं में विज्ञान संकाय से हासिल किए 80% अंक।

ख़बर शेयर करें -

तायक्वोंडो एथलीट मानसी ने 12वीं में विज्ञान संकाय से हासिल किए 80% अंक।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर।
तायक्वोंडो की राज्य स्तरीय एथलीट मानसी सती ने उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं परीक्षा में विज्ञान संकाय से 80% अंक प्राप्त कर न केवल अपने परिवार और शिक्षकों का नाम रोशन किया है, बल्कि खेल और शिक्षा के बीच संतुलन का एक शानदार उदाहरण भी पेश किया है। मानसी एमपी इंटर कॉलेज, रामनगर की छात्रा हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस कप्तान मंजुनाथ टीसी की तीसरी आंख से बनभूलपुरा की हर हलचल ट्रैक* *एसएसपी ने कहा एक भी कैमरा बंद नहीं रहना चाहिए—SP संचार मठपाल को दिए निर्देश, CCTV नेटवर्क फुल एक्टिव*

मानसी की यह उपलब्धि उन लोगों के लिए एक करारा जवाब है जो यह मानते हैं कि खेलों में सक्रियता से पढ़ाई प्रभावित होती है। उन्होंने साबित कर दिया है कि अगर लगन और सही मार्गदर्शन हो तो खेल और पढ़ाई दोनों में उत्कृष्टता हासिल की जा सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम में आतंकी हमले की आशंका पर नैनीताल पुलिस की हाई-इंटेंसिटी मॉक ड्रिल।

मानसी बताती हैं कि तायक्वोंडो में राज्य स्तर तक पहुंचने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी, वहीं पढ़ाई में उन्होंने स्मार्ट वर्क को अपनाया। उन्होंने कहा, “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन होता है।”

यह भी पढ़ें 👉  जड़ी-बूटी सेक्टर में नवाचार और ब्रांडिंग पर जोर—मुख्यमंत्री धामी

अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने तायक्वोंडो कोच तरुण भट्ट को दिया, जिनके प्रशिक्षण और मार्गदर्शन से उन्हें खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर मिला।