जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में एआईआईएमटी कॉलेज में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस।

ख़बर शेयर करें -

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में एआईआईएमटी कॉलेज में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर (5 जून, 2025)।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के तत्वावधान में एआईआईएमटी डिग्री कॉलेज, रामनगर में पर्यावरण संरक्षण पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित मोहन तिवारी रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि समाजसेवी प्रभात ध्यानी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकार मित्र जीवन सत्यवली ने प्राधिकरण की भूमिका और कार्यों की जानकारी दी तथा विश्व पर्यावरण दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में जनसेवा कैंपों का रिकॉर्ड, 459 कैंपों में 3.68 लाख से अधिक लोगों को मिला सीधा लाभ

समाजसेवी प्रभात ध्यानी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जल, जंगल और जमीन को बचाने की आवश्यकता पर बल दिया और युवाओं से इसमें सक्रिय भागीदारी की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा के मंदिर में नियमों की बलि! परीक्षा के बीच सरकारी कॉलेज में प्राइवेट अस्पताल का अवैध कब्जा।

मुख्य अतिथि ललित मोहन तिवारी ने वन अधिनियम (Forest Act) से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए बताया कि वृक्षों की कटाई एक गंभीर अपराध है, जिससे बचा जाना चाहिए। उन्होंने वृक्षों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को पर्यावरण संतुलन बनाए रखने हेतु पेड़ लगाने चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  *🇮🇳 नैनीताल पुलिस के तत्वावधान में 77वें गणतन्त्र दिवस की भव्य परेड, आयुक्त कुमाऊँ रहेंगे मुख्य अतिथि* *रैतिक परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति* *SSP डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने की जनसहभागिता की अपील*

कॉलेज के डायरेक्टर  गिरीश घुघतयाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आह्वान किया। उन्होंने “एक पेड़ मां के नाम” जैसे संकल्प को अपनाने की बात कही।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और स्टाफ ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम का समापन वृक्षारोपण के साथ किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।