‘रन फॉर योगा’ में मुख्यमंत्री धामी ने लिया हिस्सा, कहा – “योग को जीवनशैली बनाएं”
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
देहरादून, 15 जून 2025
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को एम.के.पी कॉलेज, देहरादून में आयोजित ‘रन फॉर योगा’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गांधी पार्क से एम.के.पी कॉलेज तक पैदल मार्च कर युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं को योग के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि आत्मा, मन और शरीर को एकीकृत करने की विद्या है। उन्होंने कहा, “हमें मिलकर भारत की प्राचीन योग परंपरा को जन-जन तक पहुंचाना है। योग आज विश्वभर में स्वास्थ्य, अनुशासन और सकारात्मकता का प्रतीक बन चुका है।”
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भागीदारी का आह्वान
मुख्यमंत्री ने आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में अधिक से अधिक सहभागिता की अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस दिन को मान्यता दी, जिसे आज पूरी दुनिया स्वस्थ जीवन की दिशा में उठाए गए वैश्विक कदम के रूप में देख रही है।
उत्तराखंड को बनेगा योग वेलनेस का वैश्विक केंद्र
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड योग, आयुष और अध्यात्म की भूमि है। राज्य सरकार इसे योग और वेलनेस टूरिज्म का ग्लोबल हब बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हाल ही में नई योग नीति को मंजूरी दी गई है, जिसके अंतर्गत:
-
योग और ध्यान केंद्रों के विकास हेतु 20 लाख रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है।
-
योग और प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में 10 लाख रुपये तक के शोध अनुदान की भी व्यवस्था की गई है।
-
पहले से संचालित योग केंद्रों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाकर न केवल शरीर और मन को स्वस्थ रखा जा सकता है, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा और अनुशासन भी लाया जा सकता है।
उपस्थित रहे गणमान्य व्यक्ति
कार्यक्रम में विधायक खजान दास, भरत चौधरी, राज्य स्तरीय खेल परिषद के उपाध्यक्ष हेमराज बिष्ट, आयुष सचिव दीपेंद्र चौधरी, अपर सचिव विजय कुमार जोगदंडे, प्रदीप जैन, जितेंद्र नेगी सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।


