सारिम हत्याकांड: फरार आरोपियों पर पुलिस का शिकंजा, ढोल-नगाड़ों के साथ घरों पर चस्पा किया कुर्की नोटिस!

ख़बर शेयर करें -

सारिम हत्याकांड: फरार आरोपियों पर पुलिस का शिकंजा, ढोल-नगाड़ों के साथ घरों पर चस्पा किया कुर्की नोटिस!

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर, 22 जून 2025।
रामनगर के शिवलालपुर चुंगी क्षेत्र में 13 जून की रात हुए सारिम हत्याकांड में पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है। हत्या के मामले में अब तक सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन दो आरोपी अब भी फरार हैं। इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  *🪔 भयमुक्त वातावरण में मनाएं दीपावली” — बोले एसएसपी प्रहलाद मीणा* *जनपदवासियों को सुरक्षित दीपावली का एहसास दिलाने स्वयं मैदान में उतरे पुलिस कप्तान* *सुरक्षा हेतु पुलिस है मुस्तैद, डर नहीं भरोसा रखिए* *"ऑपरेशन सेनैटाइज" अभियान के दौरान 70 संदिग्ध हिरासत में जिसमें 08 बाबा भी शामिल*

ढोल-नगाड़ों के साथ मुनादी, कुर्की का नोटिस चस्पा
पुलिस ने मोहल्ला गूलरघट्टी निवासी मोहतसिम और अरमान के घरों पर ढोल-नगाड़ों के साथ मुनादी कर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई, जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि,

“हत्या की जांच में मोहतसिम और अरमान की संलिप्तता सामने आई है। दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास लगातार किए गए लेकिन वे फरार हैं। अदालत से अनुमति मिलने के बाद उनकी संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।”

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी बोले — सतत विकास और सामाजिक न्याय की दिशा में उत्तराखंड बनेगा मॉडल स्टेट

अगला कदम — कुर्की की कार्रवाई
कोतवाल ने स्पष्ट किया कि यदि आरोपी शीघ्र ही पुलिस के सामने पेश नहीं होते हैं तो उनकी चल-अचल संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी।

🔴 घटना का पृष्ठभूमि:

ग्राम बेड़ाझाल निवासी सारिम की 13 जून की रात निर्दयता से हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र में सदमे और भय का माहौल बना दिया। पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, लेकिन फरार दो आरोपियों की तलाश अब भी जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर सड़क सुरक्षा अभियान तेज, 16 चालक गिरफ्तार, 23 वाहन सीज।

📸 मौके की झलकियाँ:

  • मुनादी करते पुलिस कर्मी

  • ग्रामीणों की मौजूदगी में चस्पा किया गया नोटिस

  • गूलरघट्टी क्षेत्र में बढ़ी पुलिस सक्रियता

 

पुलिस का साफ संदेश है कि फरार आरोपियों के खिलाफ अब सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी और उन्हें हर हाल में गिरफ्तार किया जाएगा।