सचिव समिति की बैठक आयोजित, मुख्य सचिव ने दिए ई-डीपीआर लागू करने के निर्देश।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
देहरादून, मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में सचिव समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें राज्य और जनहित से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ राज्य सरकार के कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं और मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में धीराज सिंह गर्ब्याल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य सचिव ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे अपने कार्यों के लिए ई-डीपीआर (Electronic Detailed Project Report) मॉड्यूल को पूरी तरह लागू करें। उन्होंने कहा कि डीपीआर तैयार करने से लेकर अनुमोदन तक की समस्त प्रक्रिया अब ई-डीपीआर प्लेटफॉर्म पर की जाए, जिससे कार्यों में पारदर्शिता और गति सुनिश्चित हो सके। साथ ही, उन्होंने निर्देश दिए कि ई-डीपीआर का क्रियान्वयन और निगरानी पूरी तरह ऑनलाइन माध्यम से हो।
बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि यूकेपीएफएमएस (UKPFMS) पोर्टल के माध्यम से सभी सरकारी कर्मचारियों की सर्विस बुक डेटा को शीघ्र अपडेट किया जाए, ताकि प्रशासनिक प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया जा सके।
मुख्य सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि विभागीय स्तर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और तय समयसीमा में सभी कार्य पूरे किए जाएं।

