परिवार टूटने से बचा, लौट आई मुस्कान: एसएसपी नैनीताल की निगरानी में हुई काउंसलिंग सफल।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
हल्द्वानी, 18 जुलाई 2025।
जनपद नैनीताल में महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित प्रार्थना पत्रों और शिकायतों के शीघ्र एवं प्रभावी समाधान के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में आज हल्द्वानी स्थित पुलिस बहुदेशीय भवन में महिला ऐच्छिक ब्यूरो का मासिक काउंसलिंग सत्र आयोजित किया गया।

इस सत्र की अध्यक्षता स्वयं एसएसपी नैनीताल ने की। उनके साथ ब्यूरो के सम्मानित सदस्य – डॉ. युवराज पंत (मनोचिकित्सक/काउंसलर), डॉ. प्रभा पंत (शिक्षाविद एवं विभागाध्यक्ष, एमबीपीजी कॉलेज) तथा श्री राम सिंह बसेड़ा (वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष, बार एसोसिएशन हल्द्वानी) उपस्थित रहे।
सत्र में महिला समाधान केंद्र हल्द्वानी की प्रभारी उप निरीक्षक सुनीता कुंवर द्वारा कुल 07 मामलों को प्रस्तुत किया गया। काउंसलिंग के दौरान सभी पक्षों की उपस्थिति में मामलों की गहनता से सुनवाई की गई।
परिणामस्वरूप:
-
01 मामले में काउंसलिंग के माध्यम से समझौता कराकर आपसी राजीनामा करवाया गया, जिससे संबंधित परिवार में फिर से खुशियां लौट आईं।
-
04 मामलों में एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए गए।
-
01 मामले में अगली तिथि निर्धारित की गई।
-
01 प्रकरण को आगे की कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय को अग्रसारित किया गया।
नैनीताल पुलिस का यह प्रयास न केवल महिला सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि परिवारों को टूटने से बचाने की एक संवेदनशील पहल भी है।
जन सुरक्षा के साथ-साथ, नैनीताल पुलिस परिवार कल्याण के क्षेत्र में भी अपनी भूमिका निभा रही है।
— मीडिया सेल
जनपद नैनीताल पुलिस













