भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, प्रमुख रास्तों पर लगा ब्रेक।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
नैनीताल, 6 अगस्त 2025 —
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद नैनीताल के कई प्रमुख मार्गों पर मलबा और तेज बहाव के कारण यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। नैनीताल पुलिस के मीडिया सैल द्वारा जारी सूचना के अनुसार निम्नलिखित मार्गों को फिलहाल बंद कर दिया गया है:

-
❌ रामनगर–धनगढ़ी मार्ग: धनगढ़ी में पानी भराव के कारण आवागमन पूरी तरह बंद है।
-
❌ क्वारब मार्ग: मालवा आने से यह मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है।
-
❌ चोरगलिया के सूर्यनाला व शेरनाला क्षेत्र: जलस्तर अत्यधिक बढ़ जाने से सुरक्षा के मद्देनज़र मार्ग बंद कर दिया गया है।
-
❌ रूसी बायपास-1: मलबा गिरने से बायपास पूरी तरह बंद है।
प्रशासन की टीमें सभी प्रभावित स्थलों पर तैनात हैं और मार्गों को खोलने का कार्य तेजी से जारी है। मार्गों की बहाली की स्थिति पर समय-समय पर अपडेट जारी किया जाएगा।
नैनीताल पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम की स्थिति को देखते हुए ही अपने सफर की योजना बनाएं।
“भारी बारिश के कारण कई जगहों पर मलबा और जलभराव है, जिससे आवागमन में जोखिम बढ़ गया है। कृपया पूरी सतर्कता और आवश्यकता अनुसार ही घर से निकलें।”
— मीडिया सैल, नैनीताल पुलिस
