“हिल से हाइटेक” की ओर बड़ा कदम: उत्तराखण्ड में नेक्स्ट-जनरेशन डेटा सेंटर, एआई मिशन और ड्रोन एप्लीकेशन सेंटर की स्थापना।

“हिल से हाइटेक” की ओर बड़ा कदम: उत्तराखण्ड में नेक्स्ट-जनरेशन डेटा सेंटर, एआई मिशन और ड्रोन एप्लीकेशन सेंटर की स्थापना।
ख़बर शेयर करें -

“हिल से हाइटेक” की ओर बड़ा कदम: उत्तराखण्ड में नेक्स्ट-जनरेशन डेटा सेंटर, एआई मिशन और ड्रोन एप्लीकेशन सेंटर की स्थापना।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाओं का शुभारंभ करते हुए राज्य को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए कई अहम घोषणाएं कीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए उत्तराखण्ड में नेक्स्ट-जनरेशन डेटा सेंटर और डिजास्टर

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में मनाया गया सेवा और भक्ति का उत्सव — तारा चन्द्र घिल्डियाल का जन्मदिवस बना मिसाल।

रिकवरी मैकेनिज्म विकसित किया जाएगा। साथ ही, शीघ्र ही एआई मिशन शुरू कर उसे ‘एक्सीलेंस सेंटर’ के रूप में विकसित किया जाएगा। राज्य में नेक्स्ट-जनरेशन रिमोट सेंसिंग एवं ड्रोन एप्लीकेशन सेंटर की स्थापना और एक विशिष्ट आईटी कैडर बनाने की दिशा में भी काम होगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली।

इस अवसर पर “डिजिटल उत्तराखण्ड” एप, S3Waas प्लेटफॉर्म आधारित 66 नई सरकारी वेबसाइटें, शहरी क्षेत्रों में कूड़ा वाहनों की जीआईएस आधारित रियल-टाइम ट्रैकिंग ऐप, अतिक्रमण मॉनिटरिंग ऐप और 1905 सीएम हेल्पलाइन में एआई नवाचार का शुभारंभ किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रह्लाद मीणा के कड़े निर्देशों का असर — जुए के अड्डों पर पुलिस की “सर्जिकल स्ट्राइक”, 12 जुआरी गिरफ्तार, ₹6.67 लाख नकद बरामद।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन पहलों से शासन व्यवस्था में गति, पारदर्शिता और जनसेवाओं की पहुंच में सुधार होगा। उन्होंने बताया कि “अपणी सरकार” पोर्टल से 886 सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं और 95% गांवों में दूरसंचार कनेक्टिविटी पहुंच चुकी है।

कार्यक्रम में विधायक खजानदास, वरिष्ठ अधिकारी और आईटी विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे।