मसूरी गोलीकांड के शहीदों को नमन, आंदोलनकारियों ने फिर छेड़ी संघर्ष की हुंकार।

ख़बर शेयर करें -

मसूरी गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि, आंदोलनकारियों ने सरकार को घेरा।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

रामनगर, 2 सितंबर।
उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान 2 सितंबर 1994 को हुए मसूरी गोलीकांड के शहीदों को आज शहीद पार्क लखनपुर में श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों ने नारेबाजी करते हुए शहीदों को याद किया और उनके अधूरे सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।

आंदोलनकारियों ने कहा कि राज्य गठन के 25 वर्ष बाद भी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पलायन, विस्थापन, आपदाएं, भ्रष्टाचार, नशा, जंगली जानवरों की समस्या और स्थायी राजधानी जैसे मुद्दे आज भी गंभीर रूप ले चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ सरकारें राज्य की मूल अवधारणा से जुड़े सवालों का समाधान करने में नाकाम रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नारीः शक्ति, मुस्कान और प्रदेश की सफलता”-मुख्यमंत्री  धामी

इस मौके पर आंदोलनकारियों ने जनता से सड़कों पर उतरकर शहीदों के सपनों को पूरा करने का आह्वान किया।

श्रद्धांजलि देने वालों में प्रभात ध्यानी, इंद्र सिंह मनराल, चंद्रशेखर जोशी, पान सिंह नेगी, शेर सिंह लटवाल, योगेश सती, हरीश भट्ट, गोविंद सिंह बिष्ट, ललित रावत सहित कई आंदोलनकारी मौजूद रहे।