रामनगर क्षेत्र में पुलिस का सत्यापन अभियान, 93 लोग बिना सत्यापन के पाए गए।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर क्षेत्र में पुलिस का सत्यापन अभियान, 93 लोग बिना सत्यापन के पाए गए।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश पर शनिवार (13 सितम्बर) को रामनगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर सत्यापन अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र आर्या के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल एवं सीएफओ गौरव किरार के नेतृत्व में अभियान संचालित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली पर्व पर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई — मिठाई, पनीर और बेकरी के नमूने जांच को भेजे गए।

अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के निर्देशन में अलग-अलग टीमों का गठन कर खताड़ी, गुलरघट्टी, पूछड़ी, कार्बेट कॉलोनी, कालूसिद्ध, भरतपुरी एवं पम्पापुरी क्षेत्रों में कुल 750 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मिलावट पर जीरो टॉलरेंस”-  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर प्रदेशभर में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी

जांच में 93 लोग बिना सत्यापन के पाए गए। इनमें से 65 लोगों के विरुद्ध धारा 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान करते हुए ₹23,500 का संयोजन शुल्क वसूला गया, वहीं 28 लोगों के विरुद्ध धारा 83 पुलिस एक्ट के तहत चालान कर न्यायालय प्रेषित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भार्गवी रावत का जलवा — जीते तीन गोल्ड मेडल, नेशनल के लिए चयनित।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने एवं असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।