पुलिस कप्तान प्रहलाद मीणा का “ऑपरेशन रोमियो” – गली-मोहल्लों पर पैनी नज़र।

ख़बर शेयर करें -

पुलिस कप्तान प्रहलाद मीणा का “ऑपरेशन रोमियो” – गली-मोहल्लों पर पैनी नज़र।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 पुलिस कप्तान प्रहलाद मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन रोमियो” के तहत गली-मोहल्लों और सार्वजनिक स्थानों में अपराध व नशे पर सख्त कार्रवाई जारी है। पुलिस टीम ने कार्रवाई के दौरान 15 नशेड़ी चालकों को गिरफ्तार किया और 113 अराजक तत्वों को धर दबोचा।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने परेड में लिया परफॉर्मेंस रिव्यू — महिला शक्ति को किया प्रोत्साहित, दिया नकद पुरस्कार।

मुखानी पुलिस ने काली स्कॉर्पियो से तस्करी कर रहे दो नशा तस्करों को पकड़ते हुए उनके कब्जे से 6 पेटी अवैध शराब जब्त की। पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन का उद्देश्य न केवल महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, बल्कि युवा वर्ग और आम नागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना भी है।

यह भी पढ़ें 👉  संविधान दिवस कार्यक्रम में सीएम धामी की बड़ी घोषणाएं—अभियोजन विभाग को मिलेगी विशेष सहायता

एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया कि अभियान में शराब के सेवन, गाली-गलौज, हुड़दंगी और अवैध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। उन्होंने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में जनसुनवाई: मुख्यमंत्री धामी ने समस्याएं सुनीं, दिए त्वरित कार्रवाई निर्देश

पुलिस की इस कड़ी कार्रवाई से इलाके में शांति और सुरक्षा की भावना बढ़ी है। अधिकारियों ने कहा कि अभियान लगातार जारी रहेगा और अपराधियों के लिए कोई छूट नहीं दी जाएगी।