रामनगर, काशीपुर मे अवैध खनन जोरो पर है जिसके चलते  विभाग द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हूये वाहनों को किया सीज।

ख़बर शेयर करें -

उधम  सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक 

रामनगर, काशीपुर मे अवैध खनन जोरो पर है जिसके चलते विभाग द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हूये वाहनों को सीज किया जा रहा है। आज दिनांक 13.5.2022को कालू सिद्ध गेट से एक डम्पर अवैध खनन में लिप्त को पकड़ा जिसे पापड़ी चौकी में सुरक्षित खड़ा किया गया टीम में रामनगर रैन्ज तथा वन सुरक्षा बल के कर्मचारी थे।

यह भी पढ़ें 👉  “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” बना जनसेवा का सशक्त माध्यम, 3.22 लाख से अधिक नागरिकों को मिला सीधा लाभ।

 

दिनांक 11.2.2022को वंजारी प्रथम गेट से एक ट्रैक्टर ट्राली को अवैध खनन में लिप्त में पकड़ा जिसे गुलजार वन परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया है टीम में रामनगर रैन्ज, वन निगम, व पुलिस विभाग के कर्मचारी थे।

यह भी पढ़ें 👉  *🇮🇳 नैनीताल पुलिस के तत्वावधान में 77वें गणतन्त्र दिवस की भव्य परेड, आयुक्त कुमाऊँ रहेंगे मुख्य अतिथि* *रैतिक परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति* *SSP डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने की जनसहभागिता की अपील*

 

22 टेरा डंपर  को काशीपुर मे अवैध  खनन  करते हूये  विभाग द्वारा सीज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *