राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर की योग टीम उपविजेता बनी।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा आयोजित अंतर्महाविद्यालय योग पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामनगर की पुरुष एवं महिला टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उपविजेता स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा (उधम सिंह नगर) में किया गया।
पुरुष वर्ग में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी तथा महिला वर्ग में राजकीय महिला महाविद्यालय हल्द्वानी ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं नैनीताल कैंपस, खटीमा, रुद्रपुर एवं काशीपुर महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
महाविद्यालय पहुंचने पर दोनों टीमों का प्राचार्य प्रो. एम.सी. पांडे ने स्वागत कर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है।
योग प्रशिक्षक डॉ. मुरलीधर कापड़ी ने बताया कि विगत वर्षों से योग एवं वैकल्पिक चिकित्सा विभाग द्वारा योग के प्रचार–प्रसार हेतु कई अभियान चलाए गए हैं, जिससे अब छोटे बच्चों से लेकर वृद्ध जनों तक योग के प्रति जागरूकता बढ़ी है।
महाविद्यालय में लौटने पर खेल प्रभारी डॉ. योगेश चंद्र, योग प्रभारी डॉ. सुमन कुमार, टीम मैनेजर डॉ. पी.सी. पालीवाल, संयोजक नमामि गंगे डॉ. नीमा राणा, डॉ. जे.पी. त्यागी एवं शारीरिक प्रशिक्षक अजय सिंह ने टीमों का स्वागत किया।
महिला टीम में रेनू राणा, सोनी बिष्ट, विनीता रावत, अंकिता नेगी, निर्मला और मोनिका शामिल थीं, जबकि पुरुष टीम में बृजेश वर्मा, करण कोहली, शौर्य भंडारी, सूरज रौतेला, दीपक और ऋतिक ने प्रतिभाग किया।
