त्योहारी सीजन के दौरान नैनीताल पुलिस अलर्ट — बाजारों में बढ़ाई गश्त, डॉग स्क्वॉड व बम डिस्पोजल टीम की चेकिंग तेज।

ख़बर शेयर करें -

त्योहारी सीजन के दौरान नैनीताल पुलिस अलर्ट — बाजारों में बढ़ाई गश्त, डॉग स्क्वॉड व बम डिस्पोजल टीम की चेकिंग तेज।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पद

 

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल पुलिस त्योहारी सीजन के दौरान अलर्ट मोड में कार्यरत है। पुलिस की टीमें बाजार क्षेत्रों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक स्थलों पर प्रभावी गश्त कर रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एसडीजी इंडेक्स 2023-24 में उत्तराखंड देश में प्रथम स्थान पर- मुख्यमंत्री

बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमें लगातार चेकिंग अभियान चला रही हैं। सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  8वें ज्योतिष महाकुंभ में सीएम धामी शामिल, पं. पुरुषोत्तम गौड़ सम्मानित

थाना पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग व पूछताछ की जा रही है, वहीं आम जनता, यात्रियों और दुकानदारों को सतर्क रहने की अपील की गई है। पुलिस ने कहा है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या आपात स्थिति की सूचना तुरंत 112, मेला कंट्रोल रूम या पुलिस कंट्रोल रूम को दें।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में जनसेवा कैंपों का रिकॉर्ड, 459 कैंपों में 3.68 लाख से अधिक लोगों को मिला सीधा लाभ

– मीडिया सैल, नैनीताल पुलि