गौमांस की तस्करी का आरोप — हिंदूवादी संगठनों का आक्रोश, चौकी इंचार्ज के निलंबन की मांग!

ख़बर शेयर करें -

गौमांस की तस्करी का आरोप — हिंदूवादी संगठनों का आक्रोश, चौकी इंचार्ज के निलंबन की मांग!

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

बैलपड़ाव। क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मांस से भरे दो पिकअप वाहनों को पकड़ा। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बैलपड़ाव पुलिस और वन विभाग के कर्मियों ने कथित रूप से रुपये लेकर वाहनों को चौकी से जाने दिया।

इस घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों में भारी आक्रोश फैल गया है। उन्होंने बैलपड़ाव पुलिस और वन विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाते हुए संबंधित चौकी इंचार्ज को निलंबित करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने नवनियुक्त सहायक समीक्षा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र-बोले, “सरकारी सेवा को जनसेवा का माध्यम बनाएं”

संगठन के सदस्यों का कहना है कि पकड़े गए वाहनों में गौवंश का मांस लाया जा रहा था। उन्होंने आरोपियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने खटीमा में किया 215 फीट ऊँचे तिरंगे का लोकार्पण

वहीं, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।