“लखनऊ में दिव्यांग महागठबंधन का विशाल धरना—27 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से आग्रह”
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
“लखनऊ स्थित गांधी प्रतिमा के पास विशाल धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से सैकड़ों दिव्यांगजन और दिव्यांग युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ता इस आंदोलन में शामिल हुए। प्रदर्शन का उद्देश्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक दिव्यांगजन की 27 सूत्री मांगों को पहुँचाना था।


धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व दिव्यांग युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी.के. आज़ाद, हरदोई जिला महासचिव रवि प्रकाश, लखनऊ सदस्य पंकज कुमार, उन्नाव जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार, दिव्यांग महागठबंधन महासचिव वीरेंद्र कुमार, जितेंद्र, धमेंद्र यादव और राहुल कुमार सहित कई पदाधिकारियों ने किया।
प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री से प्रमुख रूप से निम्न मांगें उठाईं—
-
5000 रुपए मासिक दिव्यांग पेंशन
-
रोजगार के अवसर
-
निशुल्क शिक्षा
-
सरकारी नौकरी में उचित प्रतिनिधित्व
-
आवास की सुविधा
-
27 सूत्री मांगों का तत्काल समाधान
दिव्यांगजन नेताओं ने बताया कि प्रदेश के करीब 54 लाख दिव्यांगजन अपनी बुनियादी जरूरतों और अधिकारों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं। सरकार से मांग की गई कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाए और योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि मांगें जल्द पूरी नहीं होतीं, तो आंदोलन को और व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा।

























