उदय मेमोरियल पब्लिक स्कूल पाटकोट में वार्षिक समारोह धूमधाम से संपन्न।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर।
उदय मेमोरियल पब्लिक स्कूल (पाटकोट) रामनगर में वार्षिक समारोह बड़े हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती मंजू नेगी (ब्लॉक प्रमुख), श्री डी.एस. मरतोलिया (डीएफओ रामनगर), उप ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी, समाजसेवी नरेंद्र सिंह बिष्ट, श्रीमती बबीता बिष्ट, चंद्र तिवाड़ी, महावीर रावत, मीना रावत, प्रियंका भंडारी, उमा पाठक, आँचल जलाल, महिमा भंडारी, दिव्या आर्य, पलक मेहरा, मीना देवी, नवीन चंद्र तिवाड़ी, लक्ष्मण सिंह लोधियाल, कांति सिंह भंडारी, मनमोहन पाठक, कोटा रेंज के रेंजर संजू आर्या, राजन सिंह, पंकज पाठक, श्री राजेंद्र सिंह बिष्ट (पैलाग फाउंडेशन) सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
विद्यालय की प्रबंधक सुश्री रूपा आर्या ने स्वागत भाषण में विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों एवं विद्यार्थियों की प्रगति पर प्रकाश डाला।
समारोह में विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन, नाटक एवं योग जैसी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। देशभक्ति विषय पर आधारित कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह को विशेष रूप से आकर्षित किया। वार्षिक रिपोर्ट के माध्यम से शैक्षणिक, खेलकूद एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें अनुशासन, परिश्रम और नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। कार्यक्रम में सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यालय के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री ललित कैड़ा, श्री मदन मोहन तिवारी, श्री जतिन कांडपाल, उमेश भट्ट, यतिन कांडपाल, अतुल शर्मा एवं शीला लटवाल की भूमिका सराहनीय रही।
अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।







