उम्मीद महिला स्वायत्त सहकारिता न्याय पंचायत छोई की कार्यकारिणी समिति द्वारा खंड विकास अधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया..

ख़बर शेयर करें -

उम्मीद महिला स्वायत्त सहकारिता न्याय पंचायत छोई की कार्यकारिणी समिति द्वारा खंड विकास अधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया..

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर – आज उम्मीद महिला स्वायत्त सहकारिता न्याय पंचायत छोई की कार्यकारिणी समिति द्वारा खंड विकास अधिकारी महोदय को एक ज्ञापन दिया गया.. जिसमें उम्मीद महिला स्वायत्त सहकारिता का स्टाफ केवल उम्मीद CLF से जुडी महिलाओ को ही रखने की माँग की गयी.. और विज्ञापन के तहत निकलने वाले पदों पर उम्मीद CLF की महिलाओ का चुनाव किये जाने की बात कही गयी..

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले एसडीएम की कार्रवाई, बताशा फैक्ट्री में औचक छापेमारी।

 

 

जिससे की समूह में कार्य कर रही अनुभवी और शिक्षित महिलाओ को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हो सके..और उम्मीद महिला स्वायत्त सहकारीता समूह की अनुभवी महिलाओ के साथ उचित सामनजस्य और सहभागिता बैठाकर आजीविका के नए आयामों को प्राप्त कर सके…

यह भी पढ़ें 👉  दिव्यांगता जांच एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित, 25 बच्चों का चयन

 

 

 

खंड विकास अधिकारी द्वारा इस पर उचित आवश्यक कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया..ज्ञापन देने वालों श्रीमती गंगा देवी, श्रीमती बबिता बिष्ट, श्रीमती मंजू देवी, श्रीमती शीतल बिष्ट, श्रीमती रेखा मेहरा, श्रीमती दीपा देवी मौजूद रहें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *