इको क्लब ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के युवाओं ने सात ताल सड़क एवम झील किनारे सफाई कर दिया जागरूकता का संदेश।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

इको क्लब ने छात्रों ने एलुमनाई एसोसिएशन के बैनर के तले सात ताल रोड एवम सात ताल झील किनारे सफाई अभियान चलाया। अभियान को ग्राफिक एरा भीमताल निदेशक प्रो एम सी लोहनी एवम प्रो आनंद वर्मा ने हरी झंडी दिखाई, अभियान का नेतृत्व डॉ फरहा खान एवम प्रो कविता खाती ने किया। अभियान में १०० से ऊपर युवाओं ने सहभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  दिव्यांगता जांच एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित, 25 बच्चों का चयन

 

 

 

अलग अलग जगह से कुल ६० कट्टे कचरा उठाया गया एवम उसका निस्तारण किया गया। अभियान में प्रमुखता से निधि जोशी,कमल जोशी, कमल भट्ट, गोकुल बिष्ट, कमलेश बिष्ट, जीवन कालोनी, आयुषी, शगुन भट्ट, नितिन पाठक, एवम अन्य छात्रों ने सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *