दर्दनाक हादसा: 100 फीट लंबी दीवार बिना कॉलम के ढही, सात की मौत, कई घायल।

दर्दनाक हादसा: 100 फीट लंबी दीवार बिना कॉलम के ढही, सात की मौत, कई घायल।
ख़बर शेयर करें -

दर्दनाक हादसा: 100 फीट लंबी दीवार बिना कॉलम के ढही, सात की मौत, कई घायल।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

दक्षिण-पूर्व दिल्ली के जैतपुर स्थित हरिनगर पार्ट-2 में शनिवार सुबह तेज बारिश के बीच एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक समाधि स्थल की करीब 100 फीट लंबी और 14 इंच चौड़ी ऊंची दीवार अचानक भरभराकर पास की झुग्गियों पर गिर पड़ी। हादसे में दो मासूम बच्चियों समेत सात लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर है। मृतकों में कूड़ा बीनने वाले, मजदूर और अन्य स्थानीय लोग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर सड़क सुरक्षा अभियान तेज, 16 चालक गिरफ्तार, 23 वाहन सीज।

बिना पिलर की खड़ी थी दीवार
सूत्रों के अनुसार, इस दीवार में एक भी कॉलम (पिलर) नहीं था और यह केवल मिट्टी का भराव करके खड़ी की गई थी। झुग्गियां खाली प्लॉट में गहराई में बनी थीं, जहां दीवार की बुनियाद में बारिश का पानी जाने से इसकी नींव कमजोर हो गई। इसके चलते दीवार अचानक गिर गई और मलबे में कई लोग दब गए।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ट्रांसपोर्ट नगर में जुआ खेलते 4 गिरफ्तार।

मौके पर अफरा-तफरी, रेस्क्यू में जुटी टीमें
सुबह करीब 9:13 बजे पुलिस को सूचना मिली। घटना स्थल थाना क्षेत्र के पास होने से पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पड़ोसी भी बचाव में जुट गए। बाद में दमकल की आठ गाड़ियां, एनडीआरएफ, नगर निगम, एंबुलेंस और अन्य रेस्क्यू टीमें वहां पहुंचीं। जेसीबी मशीन से मलबा हटाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  चोरी की वारदात का खुलासा, पुलिस ने आरोपी को दबोचा।

जांच में लापरवाही के संकेत
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी के अनुसार, शुरुआती जांच में लापरवाही की पुष्टि हुई है। पुलिस ने लापरवाही से मौत और लापरवाही से चोट पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज किया है। क्राइम टीम और एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए। जानकारी मिली है कि यहां गांव के पूर्व प्रधान और उनकी पत्नी की समाधि बनी हुई है, जिसके लिए जमीन का भराव कर दीवार बनाई गई थी।