भीमताल में चल रहे हरेला मेला में पुलिस की पैनी नजर परिवार से बिछडे बालक को उसके परिजनों से मिलाया लौटाई चेहरे की मुस्कान

ख़बर शेयर करें -

भीमताल में चल रहे हरेला मेला में पुलिस की पैनी नजर, परिवार से बिछडे बालक को उसके परिजनों से मिलाया लौटाई चेहरे की मुस्कान।

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

भीमताल में चल रहे हरेला मेला में पुलिस की पैनी नजर

परिवार से बिछडे बालक को उसके परिजनों से मिलाया लौटाई चेहरे की मुस्कान

 

प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा हरेला मेला को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में  हरबंस सिंह पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात, क्षेत्राधिकारी भवाली  सुमित पांडे के पर्यवेक्षण में  जगदीप सिंह नेगी थानाध्यक्ष भीमताल की पुलिस टीम द्वारा हरेला मेला में सतर्क दृष्टि रखते हुए खुटानी निवासी उम्र – 12 वर्षीय बालक जो कि हरेला मेले में खो गया था जिसे खोया पाया केन्द्र मे ड्यूटीरत कर्मचारी गणो द्वारा बालक के परिजनो को खोजकर ढूंढ कर उसकी माता के सकुशल सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  गौसदनों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश, आवारा पशुओं पर रेडियम बेल्ट लगाने की योजना

 

 

2- मेले में आयी एक महिला निवासी हैड़िया गांव भीमताल नैनीताल का पर्स खो गया था पर्स में मिले मोबाइल नंबर से महिला को सम्पर्क कर सकुशल उसके सुपुर्द किया गया। मेले में आने वाले अराजक तत्वों पर विशेष पैनी नज़र रखी जा रही है चोरी एवं झपट्टा मार की घटना एवं महिला संबंधी अपराधों एवं छेड़-छाड़ की घटना को रोकने के लिए सादे वस्त्रों में पुलिसकर्मियों को नियुक्त किया गया है, जिनके द्वारा मेले में आने वाले हर व्यक्ति पर पैनी नज़र रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी गढ़वाल में बड़ा हादसा: आर्मी ट्रक पलटने से जवान की मौत

 

 

इसके अतिरिक्त सागुडी तिराहा व राजगुरू तिराहे से मेले के अंदर आने वाले वाहनों को मेले मे आने वाले व्यक्तियों के सुविधानुसार वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। मेले को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु पुलिस बल, पीएसी, फायर बिग्रेड नियुक्त किया गया है ।