भीषण सड़क हादसा कार ने बिजली के खंभे में मारी जोरदार टक्कर, गाड़ी जलकर हुई खाक, एक की मौत दो घायल।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ मलेरणा रोड पर सैनिक फार्म हाउस के सामने एक कार में बैठे युवकों ने बिजली के खंभे में इतनी जोरदार टक्कर मारी कि उनकी कार ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार देर रात की है। हादसे के वक्त कार में तीन युवक सवार थे जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो युवकों की हालत बेहद गंभीर है और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। हादसा होते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और युवकों को गाड़ी से निकालकर नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने लिया वायरल वीडियो का संज्ञान, ई-रिक्शा की छत पर लेटकर यात्रा करने वाले व्यक्ति एवं चालक के विरुद्ध मुखानी पुलिस की त्वरित कार्रवाई।

 

सेक्टर 65 के रहने वाले निशांत की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं भरत और रुपेश गंभीर रूप से घायल हैं। सभी सेक्टर 65 से मलेरणा रोड की तरफ वरना कार में सवार होकर जा रहे थे, तभी बिजली के खंभे से टकराने से खंबा टूट कर उनकी गाड़ी पर गिर गया और उनकी गाड़ी में आग लग गई। सेक्टर-65 का रहने वाला निशांत अपने परिवार में इकलौता बेटा था। उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है और अभी निशांत की शादी नहीं हुई थी। उसका सेक्टर 63 64 पर लोहे सरिए की दुकान है। वहीं मृतक के पिता एस्कॉर्ट कंपनी में कार्यरत हैं।

यह भी पढ़ें 👉  "ड्रग फ्री देवभूमि" अभियान के अंतर्गत रामनगर पुलिस को बड़ी सफलता, दो युवक 3 किलो से अधिक गांजे के साथ गिरफ्तार।

 

पुलिस के द्वारा दोनों घायलों के बयान पर ही आगे की कार्यवाही दर्ज की जाएगी। एक घायल जनित अस्पताल में भर्ती है, वहीं दूसरा मानवता अस्पताल में भर्ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *