श्री हनुमान जन्मोत्सव पर रामनगर के श्री सिद्ध पीठ बालाजी मंदिर में तीन दिवसीय आयोजन, भव्य श्रृंगार दर्शन व विशाल भंडारे का आयोजन।

श्री हनुमान जन्मोत्सव पर रामनगर के श्री सिद्ध पीठ बालाजी मंदिर में तीन दिवसीय आयोजन, भव्य श्रृंगार दर्शन व विशाल भंडारे का आयोजन।
ख़बर शेयर करें -

श्री हनुमान जन्मोत्सव पर रामनगर के श्री सिद्ध पीठ बालाजी मंदिर में तीन दिवसीय आयोजन, भव्य श्रृंगार दर्शन व विशाल भंडारे का आयोजन।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर (नैनीताल)। श्री हनुमान जन्माष्टमी का पर्व पूरे विश्व में बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में रामनगर स्थित श्री सिद्ध पीठ बालाजी मंदिर, कौसी घाट में भी श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। हर वर्ष की भांति इस बार भी तीन दिवसीय भव्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद पाटकोट में नई शराब भट्टी लगाने की तैयारी, ग्रामीणों में उबाल,  ठेकेदार और आबकारी विभाग की मिलीभगत का आरोप, आंदोलन की चेतावनी।

पहले दिन श्रीराम-हनुमान शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई, जिसमें श्रद्धालु झूमते-गाते चल रहे थे। शोभायात्रा का नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

दूसरे दिन मंदिर परिसर में संकट मोचन हवन का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया।

तीसरे दिन यानी आज, श्री बालाजी मंदिर में भव्य श्रृंगार दर्शन और दिव्य आरती का आयोजन हुआ। इसके बाद विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं रात्रि में दिव्य आरती, भजन-कीर्तन और 56 भोग का वितरण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  विदेशी घुसपैठियों के खिलाफ उत्तराखण्ड में सख्त कार्रवाई के निर्देश, पुलिस कार्यसंस्कृति में सुधार पर भी ज़ोर: सीएम धामी।

मंदिर के महंत डॉ. शुभम गर्ग ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। देशभर से भक्तजन यहाँ बाबा के दरबार में दर्शन हेतु आते हैं और भजनों में मग्न होकर मध्य मुक्त होते हैं। इस बार विशेष रूप से दूर-दराज़ से गायक भी बाबा के श्रीचरणों में भक्ति संगीत अर्पित करने पहुँचे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दिव्यांग महागठबंधन की बैठक सम्पन्न, 8 मई को लोक भवन और बीजेपी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन की घोषणा।

उन्होंने कहा कि बाबा के भक्त तन-मन-धन से सेवा में लगे रहते हैं और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। बाबा की कृपा सभी भक्तों पर बनी रहे और सभी दिन-प्रतिदिन उन्नति करते रहें, यही कामना है।