आशिफ खान की बढ़ते नशे के खिलाफ अनोखी पहल।

ख़बर शेयर करें -

आशिफ खान की बढ़ते नशे के खिलाफ अनोखी पहल।

 

संवाददाता- सलीम अहमद साहिल

मालधन क्षेत्र में बढ़ते नशे के खिलाफ एन०सी०सी० युवक समाज को जागरूक करते हुए नशे सौदागरों के खिलाफ चलाएंगे मुहिम मालधन पुलिस ने किया जागरूक आपको बता दे कि उत्तराखंड स्थापना दिवस पर बच्चों ने पुलिस की कार्य करने की कार्यशैली को सीखने की इच्छा जाहिर की थी जिसको आज धनतेरस के दिन मालधन चौकी प्रभारी आशिफ खान ने पूरा करते हुए एन०सी०सी के बच्चों को मार्केट में लेकर सिखाया की पुलिस त्यहारो के अवसर पर कैसे शांति व्यवस्था बनाती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  परिवहन विभाग की प्रवर्तन कार्रवाई में 92 वाहनों के चालान, एक ट्रक और ऑटो सीज।

 

 

बच्चों ने उत्साह के साथ पुलिस के साथ मार्केट में घूमकर कर सीखने का प्रयास किया आशिफ खान ने जो बच्चे फ़ौज, ओर पुलिस में जाने के इच्छुक है उनको प्रेरित करने के साथ ही नशे के दुष्प्रभावों को बताते हुए नशे से दूर रहने की हिदायत देते हुए समाज मे अच्छा नागरिक बनने के गुण बताए।