शादी के तीन महीने बाद दुल्हन की संदिग्ध हालातों में मौत, पिता ने आठ लोगों पर लगाया हत्या का आरोप।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
बरेली के सुभाषनगर थाना इलाके में एक घटना के चलते सनसनी मच गई है। इस घटना का संदेह दहेज हत्या के आरोपियों पर है। 23 साल की ज्योति, जिनका निवास सीतापुर में है, ने बरेली के रामचंद्रपुरम कॉलोनी में शुभम पुत्र रवींद्र शुक्ला से तीन महीने पहले शादी की थी। शादी के बाद ही संदिग्ध हालातों में ज्योति की मौत हो गई, जिसके बाद उसके ससुराल वाले शव छोड़कर फरार हो गए।
ज्योति के पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी के हेड कांस्टेबल ससुर समेत आठ लोगों ने उसे दहेज हत्या के प्रति माजरी रखने के बाद मार डाला। पिता ने स्थानीय पुलिस स्थान पर दहेज हत्या की रिपोर्ट करवाई है। शुभम पुत्र रवींद्र शुक्ला, जिन्हें बदायूं में हेड कांस्टेबल के पद पर देखा जाता है, के परिवार ने ज्योति से दहेज में कार और एसी मांग की थी। इसके बाद उनके बीच में विवाद बढ़ गया और ज्योति को मायके ले जाया गया।
पिछले सप्ताह, शुभम के परिवार ने ज्योति को ससुराल बुलाया और उसके बाद उनके यहाँ से संदेहात्मक तरीके से गायब हो गए। ज्योति ने उनकी खतरे में जाने की बात कही और जनवरी करने की थी।
बरेली की पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या के मामले में केस दर्ज किया है। इसके परिणामस्वरूप, विचाराधीनी अवधेश पांडेय और उनके सहयोगियों की जांच की जा रही है। शरीर पर किसी भी चोट के संकेत नहीं मिलने के बावजूद, पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।