गदरपुर-दिनेशपुर-मटकोटा मार्ग के निर्माण को मिली मंजूरी, 55 करोड़ की राशि स्वीकृत।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
गदरपुर। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ने जानकारी दी है कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गदरपुर-दिनेशपुर-मटकोटा मार्ग के निर्माण के लिए 55 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी गई है। यह राशि केंद्रीय रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (CRIF) के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए मंजूर की गई है।
भट्ट ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर इस सड़क मार्ग के निर्माण के लिए धनराशि आवंटित करने का अनुरोध किया था। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने पत्र के माध्यम से जानकारी दी कि उक्त मार्ग के निर्माण को स्वीकृति दे दी गई है।
सांसद श्री अजय भट्ट ने इस स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह मार्ग लंबे समय से जर्जर अवस्था में था, जिससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही थी। अब इस मार्ग का पुनरोद्धार शीघ्र ही किया जाएगा, जिससे स्थानीय नागरिकों को राहत मिलेगी।
इस महत्वपूर्ण घोषणा से गदरपुर, दिनेशपुर और मटकोटा क्षेत्र के लोगों में हर्ष की लहर है। यह सड़क न केवल यातायात सुविधा को बेहतर बनाएगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।









