रोशनी पाण्डेय- सह सम्पादक

किच्छा- पुलभट्टा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक को 104 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा के निर्देशन में थाना पुलभट्टा पुलिस की टीम ने ग्राम सिरौली आजाद नगर को जाने वाली रोड़ पर आम के बाग के पास चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को जांच के लिए रोका।
पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 104 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम फईम निवासी ग्राम चचेहट थाना शीशगढ़ जिला बरेली उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस ने आरोपी की बिना नंबर की बाइक को सीज कर दिया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजेश पांडे,उप निरीक्षक बसंत बल्लभ पंत, एस आई नीरज बोहरा, सिपाही कमलेश जोशी, ललित कुमार, धर्मवीर सिंह, महेंद्र सिंह,रवि कांत शुक्ला, होमगार्ड राकेश कुमार शामिल हैं।
