नैनीताल जिले के रामनगर में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी कार ढेला नदी में बही, 9 लोगों की मौत, सभी शव बरामद।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

रामनगर : नैनीताल जिले के रामनगर में बड़ा हादसा हुआ है। दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है, ढेला नदी में पर्यटकों से भरी अर्टिगा कार बह गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक कार में कुल 10 लोग सवार थे, जिसमें से एक युवती को सकुशल बचा लिया गया है।

 

घटनास्थल से सभी शव बरामद हो चुके है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक कार में स्थानीय लोगों के साथ-साथ पंजाब के कुछ पर्यटक भी सवार थे। प्राथमिक सूचना के अनुसार कार अर्टिगा थी। इस कार में कुल 10 लोग सवार थे। घटना सुबह 5 बजे की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन के साथ तत्परता दिखाते हुए एक युवती को सकुशल बचा लिया है। इसके बाद जिला प्रशासन मौके पर राहत-बचाव कार्यों में जुटा रहा,  सभी शव बरामद हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर 326 मेधावी बालिकाओं को किया सम्मानित।

 

बताया जा रहा कि ढेला गांव के रिसार्ट में पंजाब नंबर की अर्टिगा कार कार सवार आठ लोग रुके थे। शुक्रवार सुबह पांच बजे सभी लोग रिसार्ट से रामनगर के लिए वापस आ रहे थे। गुरुवार रात को हुई बारिश का पानी सुबह सड़क पर आ गया। बहाव का अंदाजा न होने के कारण कार चालक ने वाहन पानी में उतार दिया। इस दौरान कार समेत सभी सवार बह गए। स्थानीय लोगों ने शोर मचाकर अन्य लोगों को भी बुलाया गया और बस रहे लोगों को बचाने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी बोले — सतत विकास और सामाजिक न्याय की दिशा में उत्तराखंड बनेगा मॉडल स्टेट

 

 

एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि हादसे में 3 पुरुष और 6 महिलाओं की मौत हुई है, तीनों पुरुष पटियाला पंजाब के थे। दो महिलाएं रामनगर की रहने वाली थीं, एसडीएम ने कहा कि बाकी चीजें जांच के बाद ही सामने आ पाएंगी, गौरव चटवाल ने बताया कि हादसे का कारण कार का तेज रफ्तार में होना सामने आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *